Jaunpur news शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर भड़का संघ

Share

शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर भड़का संघ

डीएम को ज्ञापन देकर जताई नाराजगी

जौनपुर। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाए जाने से शिक्षक संघ खासा आक्रोशित हो गया है। जिला प्रशासन के इस फैसले के विरोध में सोमवार को शिक्षक नेताओं ने डीएम डॉ दिनेश चंद्र को संबोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
इस दौरान उनसे कड़ी नाराजगी जताई।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह व बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के साथ कोर्ट के निर्णय की छायाप्रति भी दिखाया। जिसमें न्यायालय के निर्णय का हवाला देते हुए कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्य हेतु बीएलओ के रुप में शिक्षकों से कार्य लिए जाने पर छात्रों की शिक्षा प्रभावित होगी। क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाला कार्य है।
कोर्ट ने भी कहा है कि बीएलओ के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना अंतिम विकल्प होना चाहिए। अधिकतर शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रुप में लगाया जाना असंगत व कोर्ट की मंशा के विपरीत है।
संघ के पदाधिकारियों ने अविलंब शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिला मंत्री रविचंद्र यादव, शिवेंद्र सिंह रानू, मनोज यादव,अनिलवदीप चौधरी, विक्रम प्रकाश , पवन कुमार सिंह ,अनिल कन्नौजिया, विजय मौर्य अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

About Author