जिले में आठ मार्च से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान

जिले में आठ मार्च से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान
- तीन चरणों में चलेगा अभियान
- नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का होगा टीकाकरण
- ड्यूलिस्ट के मुताबिक 17,640 बच्चों व 6,723 गर्भवती का होना है टीकाकरण
जौनपुर, 22 फरवरी 2022 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के बारे में जानकारी दी गई । कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अभियान का पहला चरण सात मार्च से शुरू होना था लेकिन उस दिन जनपद में मतदान के चलते पहले चरण की शुरुआत आठ मार्च से होगी। मतगणना वाले दिन (10 मार्च) टीकाकरण कार्य बंद रहेगा। आठ से 15 मार्च तक सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का पहला चरण सात दिवसों में चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम इस चरण में रविवार को भी चलेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाकर पूर्णतः प्रतिरक्षित किया जाएगा, क्योंकि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण बहुत ही जरूरी है । दूसरा चरण चार अप्रैल से शुरू होगा तथा दो मई से तीसरा चरण चलेगा। प्रत्येक चरण में ड्यूलिस्ट में चिह्नित छूटे बच्चों को शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण से आच्छादित कर उन्हें पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। प्रत्येक चरण एक सप्ताह का होगा। उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का सर्वे कराया जा चुका है जिसमें 17,640 बच्चे तथा 6,723गर्भवती टीकाकरण से वंचित मिली हैं। इनकी सूची पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है। अभियान के दौरान छूटे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना है।
डॉ नरेन्द्र सिंह ने जनपदवासियों से टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। कार्यशाला में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से तीन प्रतिभागी शामिल हुए, वहां के अधीक्षक (एमओआईसी), स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी (एचईओ) तथा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) ने प्रतिभाग किया। इस दौरान हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर डेटा सही से भरने के बारे में बताया गया। कार्यशाला में डिप्टी डीआईओ डॉ डीके सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सर्विलांस मेडिकल आफिसर (एसएमओ) डॉ अभिजीत जोशे, यूनीसेफ से रीजनल कोआर्डिनेटर प्रदीप विश्वकर्मा, गुरदीप कौर, बलवंत सिंह, क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव (चाई) से शिशिर कुमार रघुवंशी, यूएनडीपी से वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) शेख अबजाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।