Jaunpur news दो सौ मीटर दूर के बजाय 4 किलोमीटर पर विद्यालय का कर दिया समायोजन

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

दो सौ मीटर दूर के बजाय 4 किलोमीटर पर विद्यालय का कर दिया समायोजन

बीईओ के गलत फैसले से अभिभावकों में आक्रोश मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

बरसात और ठंडक में आखिर इतनी दूर कैसे जाएंगी बेटियां शिक्षा ग्रहण करने

जौनपुर।
जिले के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हनी करंजाकला का मर्जर उसी ग्राम सभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हनी में न करके चार किलोमीटर दूर
किये जाने से खासा बवंडर खड़ा हो गया है।
ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव के इस गलत फैसले से 50 से अधिक बच्चों के अभिभावक खासे नाराज हो गए हैं । सबसे बड़ी समस्या बेटियों की शिक्षा को लेकर उत्पन्न हो गई है।
घर से चार किलोमीटर दूर दूसरे गांव में बेटियाँ कैसे किस साधन से पढ़ने के लिए जाएंगी। बारिश और ठंडक के दिनों में इतनी दूर रोज आना और जाना किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है। उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजते हुए जांच कराने की मांग उठाई है।
जनपद के विकास खण्ड करंजाकला अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हनी में स्थित है।
इस विद्यालय को अभी हाल ही में मर्ज कर दिया गया है। किंतु यह मर्जर उसी ग्राम सभा में स्थित महज दो सौ मीटर दूर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में न करके लगभग चार किलोमीटर दूर कंपोजिट विद्यालय जेठपुरा करंजाकला में कर दिया गया है। इससे गांव के नजदीक पढ़ने जाने वाले बच्चे अब चार किलोमीटर दूर जाने
को तैयार नहीं हैं। विशेष तौर पर बालिकाओं के लिए खासी समस्या हो गई है। यहां नामांकित 50 बच्चों के अभिभावकों में विभाग के प्रति खासा आक्रोश पैदा हो गया है। अभिभावक सुरेंद्र कुमार, राजेश यादव, संतोष गौतम ने कहा कि इसके पीछे करंजाकला ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव की भूमिका बेहद ही संदिग्ध मानी जा रही है। क्योंकि उनके द्वारा जान बूझकर मानकों की अनदेखी करते हुए और उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने हेतु इस विद्यालय के मर्जर का चार किलोमीटर दूर निर्णय लिया गया है।
यह निर्णय बहुत ही गलत और बालिकाओं के हित में नहीं है। चार किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन तय करना ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के लिए अत्यंत कठिन और असुरक्षित है। खंड शिक्षा अधिकारी के इस गैर जिम्मेदारीपूर्ण रवैये के चलते बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जाएगी। जबकि सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।

बाक्स
बीईओ ने साजिश के तहत किया मर्जर, ग्राम प्रधान
जौनपुर।
करंजाकला विकास खंड अंतर्गत मल्हनी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार गुप्ता ने इस मामले की शिकायत डीएम डॉ दिनेश चंद्र से किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रेषित इस शिकायती पत्र में जिलाधिकारी को दिए गए इस पत्र में ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण यादव का यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। वह हमेशा गलत भावना से ग्रसित रहते हैं।
प्रदेश सरकार की छवि को खराब करने के उद्देश्य से
उन्होंने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हनी का मर्जर उसी ग्राम सभा की पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हनी में
न करके चार किलोमीटर कर दिया है।
इससे गांव की 50 से अधिक बच्चियों शिक्षा से वंचित हो जाएंगी। ग्राम प्रधान ने मामले की जांच कराते हुए दोषी बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

बाक्स

फोन नहीं उठाते बीईओ
जौनपुर। करंजाकला विकास खंड के बीईओ श्रवण यादव हर किसी का फोन नहीं रिसीव करते। वह सिर्फ कुछ चुनिंदा फोन ही रिसीव करते हैं।
मर्जर के इस मामले में उनसे बात करने के लिए उनके नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

About Author