Jaunpur news पीएसी के दीवान जयप्रकाश मौर्य का निधन, राजेपुर त्रिमुहानी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Share

पीएसी के दीवान जयप्रकाश मौर्य का निधन, राजेपुर त्रिमुहानी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Jaunpur news जौनपुर। जिले के बाकराबाद निवासी और पीएसी में दीवान पद पर तैनात जयप्रकाश मौर्य का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को राजेपुर त्रिमुहानी स्थित रामेश्वरम घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके पिता बाबूराम मौर्य ने दी।

49 वर्षीय जयप्रकाश मौर्य वर्तमान में लखनऊ में ड्यूटी पर थे, जबकि उनकी नियुक्ति आजमगढ़ जनपद में थी। बताया जा रहा है कि अचानक उनके शरीर के एक हाथ में रक्त का प्रवाह रुक गया, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल गया और गंभीर संक्रमण में बदल गया। परिजनों को सूचना मिलते ही पीएसी के उच्चाधिकारियों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

मृतक जयप्रकाश मौर्य तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई ओमप्रकाश मौर्य पुलिस विभाग में अमेठी जनपद में तैनात हैं, जबकि सबसे छोटे भाई बृजेश मौर्य खेती-किसानी करते हैं।

परिवार में उनकी पत्नी मीरा देवी, माता सुनरा देवी और तीन संतानें हैं। बड़ी बेटी आकांक्षा (22 वर्ष), बेटा शिवम मौर्य (20 वर्ष) और हिमांशु मौर्य (18 वर्ष) हैं। जयप्रकाश मौर्य की आकस्मिक मृत्यु से पूरे परिवार में शोक की लहर है। गांव में भी मातम पसरा है और लोग उनके सरल स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठा को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

About Author