Jaunpur news गिरधरपुर गांव से पुलिस ने 3 वारण्टी गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
गिरधरपुर गांव से पुलिस ने 3 वारण्टी गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने रविवार को गिरधरपुर गांव सें तीन वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में उनका चालान न्यायालय के समक्ष भेजकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
उप निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की रविवार सुबह करीब 10 बजे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में गस्त के दौरान सूचना मिली तीन वारण्टी अभियुक्त गांव में मौजूद है।
सूचना मिलते ही मय फोर्स के साथ पहुंच कर पुलिस ने तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सोहराब पुत्र युसुफ, औरंगजेब पुत्र युसुफ,वतबरेज पुत्र युसुफ निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा बताया है। अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। पिछली कई तारीख से यह अदालत में पेशी पर नहीं है रहे थे।