Jaunpur news 122 दिन तक जिले में सत्संग करेंगे पंकज जी महाराज, निकालेंगे आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा

122 दिन तक जिले में सत्संग करेंगे पंकज जी महाराज, निकालेंगे आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा
न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम, लोगों को करेंगे शाकाहार, सदाचार और नशामुक्ति के लिए प्रेरित
सिकरारा (जौनपुर)।
बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज आगामी 122 दिनों तक जौनपुर जनपद में सत्संग व आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा के माध्यम से जनमानस को जागरूक करेंगे। यह अभियान शाकाहार, सदाचार और नशा मुक्ति के संकल्प को लेकर जिले के प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर संचालित होगा।
रविवार को फतेहगंज क्षेत्र के बढ़ौना गांव में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव ने बताया कि पूज्य गुरुजी का अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सत्संग कार्यक्रम 24 जुलाई से बदलापुर क्षेत्र के डेहुंणा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बगीचे में प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि इस व्यापक यात्रा का उद्देश्य समाज में नैतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करना है, जिसमें लोगों को शाकाहारी, सदाचारी और नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में श्रीवास्तव ने कहा कि वल्कल वस्त्र त्याग और संकल्प का प्रतीक होता है, जिसे महात्मा तब तक धारण करते हैं जब तक उनका उद्देश्य पूर्ण न हो जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि पूज्य गुरुजी का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक और सामाजिक जागरूकता है, न कि कोई राजनीतिक गतिविधि।
उन्होंने कहा कि “नशा नाश का कारण है” और इसे समाज से दूर करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, जिला मंत्री ऋषिकेश यादव, कोषाध्यक्ष डा. प्यारेलाल यादव, जिला प्रचार मंत्री डा. रामकिशोर मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष लालमणि मौर्य, राजमणि यादव और बालेंदु मिश्रा भी उपस्थित रहे।