Jaunpur news गौराबादशाहपुर से बाबा धाम के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना

गौराबादशाहपुर से बाबा धाम के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news श्रावण मास के पावन अवसर पर रविवार को गौराबादशाहपुर कस्बे से कांवरियों का एक विशाल जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर (झारखंड) के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने कस्बे के विभिन्न शिवालयों में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कांवर यात्रा की शुरुआत भव्य जुलूस के साथ हुई, जिसमें डीजे साउंड की भक्ति धुनों पर कांवरिए उत्साहपूर्वक नाचते-गाते नजर आए। “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा कस्बा गूंज उठा। यात्रा मार्ग में अनेक सामाजिक संगठनों और स्थानीय समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह कांवरियों के लिए जलपान एवं स्वागत की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने कांवरियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
बाबा धाम की इस श्रद्धालु यात्रा में प्रमुख रूप से अभिषेक गुप्ता, संजय साहू, सुजीत सोनकर, सागर साहू, अजित प्रजापति, संजय सोनकर, मनोज सेठ, अजय जायसवाल, जितेंद्र यादव, बुलबुल प्रजापति आदि शामिल रहे।