Jaunpur news बनीडीह गांव के 15 भूमिहीन परिवारों को मिला जिलाधिकारी का तोहफा

Share

बनीडीह गांव के 15 भूमिहीन परिवारों को मिला जिलाधिकारी का तोहफा
जनचौपाल में सुनी गई समस्याएं, कई मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

रिपोर्टर: दीपक शुक्ला
रामपुर (जौनपुर)।
विकासखंड रामपुर के बनीडीह गांव में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनचौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मड़ियाहूं तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुसहर समुदाय से संबंधित गंभीर समस्याएं सामने आई थीं। उनके वास्तविक परीक्षण के बाद बनीडीह गांव में विशेष जनचौपाल आयोजित किया गया, जिसमें 15 भूमिहीन वनवासी परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया।

जनचौपाल के दौरान डॉ. दिनेश चंद्र ने आंगनबाड़ी केंद्र पर एक गर्भवती महिला की गोद भराई और एक छह माह के शिशु का अन्नप्राशन संस्कार अपने हाथों से संपन्न कराकर सामाजिक सरोकार का उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार संदीप सिंह, खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, ग्राम प्रधान कुसुम देवी (पत्नी स्व. बागेश मिश्रा उर्फ सरपंच), रमेश चंद्र मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानंद सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।


जनचौपाल में आईं प्रमुख शिकायतें:

1. कोटेदार की शिकायत:
ग्रामीण आनंद कुमार ने कोटे की दुकान को हटाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

2. बिजली विभाग में अनियमितता:
ग्रामीणों ने शिकायत की कि बस्ती में न तो बिजली के खंभे हैं और न ही कनेक्शन, फिर भी बिजली बिल की वसूली हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ को तत्काल तलब कर स्पष्टीकरण मांगा।

3. भूमि विवाद की शिकायतें:
जमीन से संबंधित तीन मामलों में शिकायत पत्र प्राप्त हुए।

4. अन्य समस्याएं:
विभिन्न प्रकार की दो अन्य समस्याओं से जुड़े कुल सात प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनका संज्ञान लिया गया।


About Author