January 25, 2026

Jaunpur news लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Share

लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जौनपुर।
लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा “वन डे वन डिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी” कार्यक्रम के अंतर्गत श्यामा आईटीआई परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल 321E के लोकप्रिय मंडलाध्यक्ष अर्पणधर दुबे के अमेरिका, ऑरलैंडो में हुए शपथ ग्रहण समारोह से प्रयागराज आगमन के उपलक्ष्य में सेवा कार्यों के माध्यम से सम्मान स्वरूप किया गया।

इस अवसर पर क्लब द्वारा परिसर में छायादार, फलदार एवं ऑक्सीजन देने वाले कुल 31 पौधे रोपे गए। क्लब अध्यक्ष डॉ. राजेश मौर्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पूरे मानसून सीजन में विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष गुप्ता ने आमजन से अपील की कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि धरती को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता ने भी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही।

इस कार्यक्रम में क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन अजय श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता, ऋषि देव साहू, अनिल गुप्ता, अनिल पांडेय, गौरव श्रीवास्तव, सुनील कश्यप, देवेश गुप्ता, शिवकुमार साहू सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष नूपुर सिंह ने किया, जबकि आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अनुराग सिंह द्वारा किया गया।

About Author