Jaunpur news जोगीबीर बाबा पुल के नीचे मिली सड़ी-गली लाश, पुलिस जांच में जुटी

जोगीबीर बाबा पुल के नीचे मिली सड़ी-गली लाश, पुलिस जांच में जुटी
Jaunpur news जफराबाद। क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर के समीप स्थित पुल के नीचे रविवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के समय कुछ राहगीरों की नजर पुल के नीचे पड़े शव पर पड़ी। शव की हालत अत्यंत खराब थी और अनुमान है कि वह कई दिन पुराना है। नदी में मौजूद मछलियों द्वारा शव का कुछ हिस्सा खाया जा चुका था, जिससे मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि गोमती नदी का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है, आशंका है कि शव कहीं दूर से बहकर मंदिर के पास स्थित नाले में आकर फंसा होगा। मृतक पुरुष है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।