Jaunpur news ठाकुरबाड़ी समिति के मुख्यालय पर पोषाहार वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

सिंगरामऊ: ठाकुरबाड़ी समिति के मुख्यालय पर पोषाहार वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
सिंगरामऊ, जौनपुर।
Jaunpur news ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर, सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर शनिवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषाहार वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समिति द्वारा फरवरी में गोद लिए गए 53 व अप्रैल माह में गोद लिए गए 68 मरीजों सहित कुल 121 टीबी उपचाराधीन मरीजों को पोषाहार वितरित किया गया। यह वितरण क्रमशः छठी और चौथी बार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिंगरामऊ पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा, संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह एवं कोषाध्यक्ष शीला दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
डॉ. अभिषेक वर्मा ने टीबी के लक्षण, उपचार और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए भी मरीजों को सलाह दी। जिला कार्यक्रम समन्वयक सलील यादव ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए सबसे पहले मरीजों के पोषण और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने ठाकुरबाड़ी समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह के नेतृत्व में टीबी मरीजों को छह माह तक पोषाहार वितरण किया जाना अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा टीबी मरीजों को इलाज, टीपीटी, फैमिली केयर, अस्पताल में भर्ती सुविधा सहित विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संस्था न केवल पोषाहार वितरित कर रही है, बल्कि मरीजों के नियमित फॉलोअप एवं जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित कर रही है। उन्होंने सभी टीबी रोगियों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी एवं समाज से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह ने किया, जबकि सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बदलापुर एसटीएस तरुण कुमार, रागिनी जायसवाल, लालमणि मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, राजेश दुबे, सद्दाम हुसैन, सत्यजीत मौर्य, शकुंतला देवी, जबीं अख्तर सहित सभी गोद लिए गए टीबी मरीज मौजूद रहे।