January 27, 2026

Jaunpur news प्रेमी ने की महिला की चाकू से हत्या, फरार होते समय सीसीटीवी में कैद

Share

प्रेमी ने की महिला की चाकू से हत्या, फरार होते समय सीसीटीवी में कैद

Jaunpur news जौनपुर। शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी भागते हुए तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

मृतका की पहचान 45 वर्षीय शकीमुन निशा उर्फ सीमा निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, चार साल पहले शकीमुन के पति का निधन हो चुका था। इसके बाद उसका प्रेम संबंध उसके किरायेदार मोहम्मद रुस्तम से हो गया था, जो बक्सपुर, आजमगढ़ का रहने वाला है और जौनपुर में पेंटर का काम करता था। दोनों कथित रूप से पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे।

शकीमुन के बेटे मोहम्मद जावेद ने बताया कि मां और रुस्तम के बीच आए दिन कहासुनी और झगड़े होते रहते थे। सोमवार को भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस पर गुस्से में आकर रुस्तम ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर शकीमुन की हत्या कर दी।

घटना की चश्मदीद मृतका की बेटी रेशमा ने बताया कि उसने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घायल शकीमुन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका और आरोपी एक साथ रह रहे थे। किसी विवाद के चलते युवक ने महिला की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

About Author