Jaunpur news रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के दो मोबाइल बरामद

रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के दो मोबाइल बरामद
Jaunpur news जौनपुर। रेलवे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ श्री प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्री कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जौनपुर रेलवे स्टेशन पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह व शिवपूजन यादव द्वारा हमराह हेड कांस्टेबल वामदेव पांडेय व कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम के साथ मिलकर प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान मंगलवार सुबह करीब 10:35 बजे प्लेटफार्म संख्या-01 के उत्तरी छोर (शाहगंज की ओर) से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन—वनप्लस और रियलमी कंपनी के, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹37,000 है—बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह एक शातिर मोबाइल चोर है और ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चोरी किया करता था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 09/25 धारा 305(B) BNS व मु0अ0सं0 13/25 धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।
पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से रेलवे में हो रही चोरी, लूट और तस्करी जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: अश्वनी कुमार गौड़
पिता का नाम: राजेश्वर प्रसाद गौड़
निवासी: अलवल, डीएवी कॉलेज के पास, थाना कोतवाली, आजमगढ़
उम्र: लगभग 20 वर्ष
👉 इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की जा रही है।