Jaunpur news विश्व युवा कौशल दिवस पर रोजगार मेले में 104 युवाओं को मिला रोजगार

Share


विश्व युवा कौशल दिवस पर रोजगार मेले में 104 युवाओं को मिला रोजगार
शाहगंज (जौनपुर)।
Jaunpur news राजकीय आईटीआई परिसर, शाहगंज में सोमवार 14 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 245 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 104 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगारी एक गंभीर चुनौती है, ऐसे में इस तरह के आयोजनों से युवाओं को रोजगार के लिए प्रभावी मंच मिलता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कौशल को पहचानें और ऐसे अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएं।

जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन मनीष पाल ने जानकारी दी कि यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, आईटीआई और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आई 16 कंपनियों ने भाग लिया और मौके पर ही साक्षात्कार लेकर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया।

इस अवसर पर सहायक सेवायोजन अधिकारी ओम जी गुप्ता, आईटीआई स्टाफ सभाजीत यादव, सौरभ कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव, रोजगार मेला प्रभारी प्रभात पांडेय, सेवायोजन विभाग के शिवकुमार यादव, एमआईएस प्रबंधक अनूप पांडेय, तथा भाग लेने वाली सभी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


About Author