Jaunpur news राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में हवन-पूजन के साथ नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ

Share


राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में हवन-पूजन के साथ नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ
जौनपुर।
Jaunpur news राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में सोमवार को हवन-पूजन के साथ शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शम्भू राम की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश और मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन-पूजन के साथ हुई, जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने आहुति देकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हवन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति ने नए सत्र के शुभारंभ पर सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सरस्वती पूजन के माध्यम से विद्यार्थियों में नई चेतना और आत्मबल का विकास होगा। उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ नए सत्र की शुरुआत करने का संदेश दिया।

प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शम्भू राम ने अपने संबोधन में कहा कि पूजा-पाठ से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। छात्रों को अनुशासित होकर अध्ययन करना चाहिए और अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


About Author