Jaunpur news झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, सूखे खेतों में लौटी रौनक

Share


झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, सूखे खेतों में लौटी रौनक

मछलीशहर।
Jaunpur news लगातार एक महीने से बारिश की कमी से जूझ रहे मछलीशहर तहसील क्षेत्र के किसानों के चेहरे रविवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद खिल उठे। क्षेत्र में सूखे की स्थिति बनने लगी थी, जिससे धान की रोपाई पर असर पड़ रहा था। लेकिन देर रात तेज गरज-चमक के साथ हुई दो से तीन घंटे की मूसलाधार बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है।

सोमवार सुबह खेतों में पानी भरने के साथ ही किसान धान की रोपाई की तैयारी में जुट गए। कई जगहों पर किसान नर्सरी से बेहन उखाड़ते नजर आए। बारिश के बाद गांव-गांव में किसानों के चेहरे पर उम्मीद और खुशी की लहर देखी गई।

विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी निवासी किसान शेर बहादुर सिंह ने बताया कि, “जहां पहले धान की रोपाई के लिए सात-आठ घंटे पंपिंग सेट चलाना पड़ता था, अब सिर्फ तीन-चार घंटे की सिंचाई में ही खेतों में पर्याप्त पानी हो जा रहा है।” उन्होंने बताया कि भूजल स्तर गिरने और बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण सिंचाई में काफी दिक्कतें हो रही थीं।

इस बारिश से न केवल रोपाई का कार्य सुगम हुआ है, बल्कि खेतों की उर्वरता और फसलों की उम्मीद भी फिर से जगी है। किसानों को उम्मीद है कि यदि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह मौसम अनुकूल रहा, तो इस बार अच्छी पैदावार की संभावना बन सकती है।


About Author