Jaunpur श्रावण मास के प्रथम दिन गोरखनाथ मंदिर में हुआ अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार

श्रावण मास के प्रथम दिन गोरखनाथ मंदिर में हुआ अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से संपन्न हुआ संस्कार, परिवार ने प्राप्त किया दिव्य आशीर्वाद
गोरखपुर।
श्रावण मास के पावन प्रथम दिवस पर गोरक्षपीठ की तपोभूमि गोरखनाथ मंदिर में एक अत्यंत भावपूर्ण और पुण्य अवसर साक्षात हुआ, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कर-कमलों से अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार विधिपूर्वक संपन्न हुआ।
यह शुभ अवसर श्री अभय सिंह, व्यवस्था प्रमुख – श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कलान (सुल्तानपुर) के परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। श्री सिंह अपनी धर्मपत्नी एवं परिजनों के साथ संस्कार में उपस्थित रहे। इस भावनात्मक क्षण में श्रीमती सिंह भावुक एवं कृतज्ञ भाव से अभिभूत दिखीं — एक माँ के रूप में यह क्षण उनके लिए आत्मिक आनंद और गौरव का संयोग बना।
पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने बालक को स्नेहाशीष प्रदान करते हुए उसके उज्ज्वल, स्वास्थ्यपूर्ण और संस्कारयुक्त जीवन की मंगलकामना की। संस्कार की इस दिव्यता ने वहां उपस्थित सभी जनों को आध्यात्मिक ऊर्जा और आत्मिक संतोष से भर दिया।
संस्कार के पश्चात श्री अभय सिंह ने गुरु गोरक्षनाथ जी, भगवान श्री काशी विश्वनाथ एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से प्रार्थना की कि उनका पुत्र अभ्यंत सिंह सदैव धर्म के मार्ग पर अग्रसर रहे, सद्बुद्धि, स्वास्थ्य और सफलता से परिपूर्ण जीवन जिए।