Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय आधार केंद्र को लेकर फैली भ्रांति, आधार कार्य सुचारू रूप से जारी – डाक विभाग

पूर्वांचल विश्वविद्यालय आधार केंद्र को लेकर फैली भ्रांति, आधार कार्य सुचारू रूप से जारी – डाक विभाग
जौनपुर,
“पूर्वांचल विश्वविद्यालय का आधार केंद्र बंद, छात्रों व ग्रामीणों में आक्रोश” के संदर्भ में डाक विभाग द्वारा स्थिति स्पष्ट की गई है।
डाक अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि उपडाकघर, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में आधार से संबंधित कार्य नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। हालांकि तकनीकी कारणों से 9 एवं 10 जुलाई 2025 को कार्य प्रभावित हुआ था।
बताया गया कि उपडाकपाल को आधार सॉफ्टवेयर में लॉगइन के दौरान ओटीपी प्राप्त न होने और डेटा सिंक्रोनाइजेशन की समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे दो दिनों तक आधार पंजीकरण और अद्यतन कार्य बाधित रहा।
समस्या के समाधान के बाद केंद्र पर पुनः पूर्व की भांति आधार सेवा बहाल कर दी गई है। उपडाकपाल से हुई बातचीत के अनुसार 12 जुलाई 2025 को कुल 13 लोगों का आधार बनाकर कार्य की नियमितता को सुनिश्चित किया गया।
डाक विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और निर्बाध रूप से आधार सेवा का लाभ लें।