Jaunpur news डा.शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का मना स्थापना दिवस

Share

डा.शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का मना स्थापना दिवस
पौधरोपण कर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

डा.शकुन्तला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज नयनसंड, गौराबादशाहपुर जौनपुर का प्रथम स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर कालेज परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। पौधरोपण कर उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस दौरान कालेज के संस्थापक डा. राम अवध यादव ने कहा कि उन्होंने इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना इसीलिए किया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति/ आयुर्वेद को फिर से पुनर्जीवित कर इसे प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर स्थापित किया जा सके। तथा भारत को विश्वगुरु बनाया जाए। इस दौरान कालेज की चेयरमैन डा. शकुन्तला यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे यहां के छात्र छात्रा अच्छी आयुर्वेदिक शिक्षा लेकर मरीजों का बेहतर इलाज करें और भारत का नाम दुनियाभर में रोशन करें।कालेज की प्राचार्य डा. बीना त्रिपाठी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अपने कॉलेज में अच्छी शिक्षा देना। स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ही स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र की विशेषज्ञ डा. शैलेश्वरी यादव का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक डा. रामअवध यादव, चेयरमैन डा. शकुन्तला यादव, प्राचार्य डा. बीना त्रिपाठी, डा. अरुण तिवारी, डा. शैलेश्वरी यादव, डा. धर्मेंद्र प्रजापति, डा. विमलेश तिवारी, डा. गौरीशंकर यादव. डा. रुद्र प्रताप तिवारी, डा. सचिन यादव, सतेंद्र यादव और समस्त शिक्षक समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author