Jaunpur news आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से झुलसी

Share


आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से झुलसी

Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के गोंडा खास गांव में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे घर के दैनिक कार्य निपटाने के बाद गांव की अनुराधा गौड़ पत्नी दिलीप एक बैग लेकर जामुन के पेड़ के नीचे बैठी थीं। तभी तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली सीधे उसी पेड़ पर गिर गई, जिससे अनुराधा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कुछ दूरी पर बैठी सावित्री देवी झुलस गईं। उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरने का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि बगल से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन सांप की तरह चिंगारी छोड़ते हुए लहराने लगी। जामुन के पेड़ की डालियां टूटकर 50 मीटर दूर तक जा गिरीं, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सूचना पर जफराबाद चौकी प्रभारी राधेश्याम मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं नायब तहसीलदार व लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आपदा राहत योजना के अंतर्गत सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


About Author