Jaunpur news मुख्यमंत्री से भेंट कर बाबा गाडगे जी की प्रतिमा भेंट की, केराकत क्षेत्र की विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री से भेंट कर बाबा गाडगे जी की प्रतिमा भेंट की, केराकत क्षेत्र की विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
लखनऊ।
Jaunpur news मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर स्वच्छता के जनक, महान समाज सुधारक पूज्यनीय बाबा गाडगे जी की प्रतिमा भेंट की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
विधानसभा क्षेत्र केराकत से पहुंचे प्रतिनिधि ने सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के डोभी क्षेत्र में वर्षों से लंबित मुआवजे की समस्या पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए क्षेत्र के सैकड़ों प्रभावित किसानों की ओर से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर केराकत नगर में बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की मांग एक बार फिर से रखी गई। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों की कुल 32 सड़कों के मरम्मत और नव-निर्माण से संबंधित पत्रक मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वार्ता के दौरान केराकत क्षेत्र की कुशलक्षेम जानकारी ली और सभी उठाई गई मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भेंट के दौरान भाजपा युवा मोर्चा, मछलीशहर के जिला मंत्री गौतम मिश्र गोलू भी मौजूद रहे।