Jainpur news पीली नदी संरक्षित अभियान के तहत 10 जुलाई को होगा वृहद वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर

Share


बदलापुर संकल्पित, पीली नदी संरक्षित अभियान के तहत 10 जुलाई को होगा वृहद वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर

Jaunpur news जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र में “बदलापुर संकल्पित, पीली नदी संरक्षित” अभियान के अंतर्गत 10 जुलाई 2025 को वृहद वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत पीली नदी के किनारे 51 हजार पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है, जिसकी शुरुआत 11 हजार पर्यावरण मित्रों द्वारा 11 हजार पौधों के रोपण से की जाएगी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण विभाग डॉ. अरुण कुमार सक्सेना शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरीश चंद्र यादव, मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा की जाएगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे:

  • श्रीमती सीमा द्विवेदी, मा० राज्यसभा सांसद
  • श्री धर्मराज निषाद, मा० विधायक कटहरी, अम्बेडकर नगर
  • श्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व गृह राज्यमंत्री, महाराष्ट्र सरकार
  • श्री आरके पटेल, मा० विधायक मड़ियाहूं
  • श्री पुष्पराज सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा जौनपुर

कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है:

👉 रक्तदान शिविर का शुभारंभ
🕣 समय: सुबह 08:30 बजे
📍 स्थान: श्री कमलम कार्यालय, मरगूपुर, बदलापुर

👉 वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ
🕤 समय: सुबह 09:30 बजे
📍 स्थान: ग्राम शाहपुर, पीली नदी के किनारे

इस प्रेरणादायक अभियान में क्षेत्रीय जनता और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की गई है।


About Author