Jaunpur news इंटरसिटी ट्रेन पर अराजक तत्वों की पत्थरबाजी, यात्रियों में दहशत का माहौल

इंटरसिटी ट्रेन पर अराजक तत्वों की पत्थरबाजी, यात्रियों में दहशत का माहौल
कई कोचों की खिड़कियों के शीशे टूटे, कुछ यात्री घायल
वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
Jaunpur news जौनपुर बरसठी।से रायबरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर कटवार हाल्ट और सरसरा हाल्ट के बीच कुछ अराजक तत्वों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन कटवार हाल्ट स्टेशन पर पहुंची, कुछ अज्ञात लोगों ने इमरजेंसी चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही करीब आधा दर्जन लोग ट्रेन पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने लगे। इससे कोच के कई खिड़कियों के शीशे टूट गए और कुछ यात्रियों को चोट भी आई। हालांकि घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
घटना के संबंध में आरपीएफ जंघई के प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पत्थरबाजी की घटना किन कारणों से की गई। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।