Jaunpur news स्कूल विलय के विरोध में शिक्षकों ने बुलंद की आवाज

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
स्कूल विलय के विरोध में शिक्षकों ने बुलंद की आवाज
स्कूलों विलय, प्रधानाध्यापकों व रसोईयों के पदों की समाप्ति स्वीकार नहीं: अरविंद
चरणबद्ध आंदोलन के तहत बीएसए कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर दिया धरना
जौनपुर।
स्कूल विलय, अधिसंख्यक प्रधानाध्यापकों, विलय स्कूल वाले रसोइयों के पदों एवं अन्य शिक्षक मांगो के समर्थन में मंगलवार को बीएसए कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अगुवाई में शिक्षकों ने सरकार के असहयोगात्मक रुख पर कड़ा एतराज जताया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के आह्वान पर चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में हुए इस विरोध प्रदर्शन में शिक्षकों की काफी बड़ी संख्या से उत्साहित जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों का विलय, सरप्लस प्रधानाध्यापकों व रसोईयों के पदों की समाप्ति संघ को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।
श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षक, शिक्षार्थी व शिक्षा व्यवस्था के हित में सरकार इस प्रकार के निर्णय को वापस ले। लोकतंत्र में शिक्षा के हितों से जुड़ी चीजों की अनदेखी अनुचित है। उन्होंने अपने इन महत्वपूर्ण मांगों के अलावा, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, शिक्षकों के अवकाशों से संबंधित मांग, राज्यकर्मियों की तरह शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, स्कूल का समय सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक किए जाने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर माध्यमिक शिक्षकों की तरह प्रोन्नत वेतनमान आदि मुद्दों को भी जोरदारी के साथ उठाया। विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन का संचालन रामदुलार ने किया।
बाक्स
धरने में यह शिक्षक रहे मौजूद
जौनपुर।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला के साथ
रवि चंद्र यादव जिला मंत्री, लाल साहब यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,शिवेंद्र सिंह रानू ,वीरेंद्र सिंह , संजय यादव, प्रमोद दुबे, दीपक सिंह ,राकेश यादव, विक्रम प्रकाश यादव, विजय कुमार गुप्ता, मोहम्मद इमरान ,अनिल दीप चौधरी, देशबंधु यादव, अनुपम सिंह, श्रीपाल, विमल यादव, प्रशांत मिश्रा, विष्णु तिवारी, राजेश कुमार पांडे, छाया सिंह,प्रियंका सिंह , श्वेता पाल, वंदना सिंह, कविता,नीतू सिंह, सुषमा पाठक अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।