Jaunpur news पूर्वांचल का कुख्यात गौ तस्कर खेतासराय में गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
पूर्वांचल का कुख्यात गौ तस्कर खेतासराय में गिरफ्तार
दो साथियों के साथ आया था गौ मांस की सप्लाई देने
चार जिलों की पुलिस के लिए वांटेड अपराधी है मुख्य सरगना हलीम
जौनपुर, खेतासराय।
Jaunpur news पूर्वांचल के कुख्यात गो तस्कर को चोरी की एक बाइक के साथ गाय का मांस सप्लाई करते हुए उसके दो साथियों के साथ मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम इस गिरोह के मुख्य सरगना हलीम पुत्र अब्दुल सलाम नामक जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है वह चार जिलों की पुलिस के लिए वांटेड अपराधी है।
पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में गोमांस और सप्लाई करने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत
थाना प्रभारी खेतासराय रामाश्रय रॉय को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्वांचल के कुख्यात दुराचारी गो तस्कर अपने दो साथियों के साथ गाय का मांस सप्लाई करने के लिए खेतासराय क्षेत्र में आ रहा है।
थानाध्यक्ष श्री राय ने तत्काल मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए उप निरीक्षक तारिक अंसारी, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव, संजय कुमार पाण्डेय, शुभम त्यागी, दिनेश यादव, अंकुश सिंह, बृकेश यादव के साथ खेतासराय शाहगंज नेशनल हाईवे स्थित आजाद नहर पुलिया के पास अपराधियों के इंतजार में लग गए।
अपराह्न करीब चार बजे एक मोटरसाइकिल से तीनों कुख्यात अपराधी गो मांस लेकर जैसे ही खेतासराय सीमा में प्रवेश किये। पुलिस टीम ने हल्की मुठभेड़ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया।
बाद में उन्हें पुलिस कस्टडी में थाने लाया गया।
यहां उनकी पहचान हलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के रूप में हुई । जो गिरोह का मुख्य सरगना है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि उसके विरुद् जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर ,सुल्तानपुर समेत डेढ़ दो दर्जन थानों में तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उसके दो अन्य साथियो में मोहम्मद जावेद पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला रसूलाबाद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर,
मोहम्मद उल्ला भाट उर्फ वलीउल्ला पुत्र स्वर्गीय नज्जन भाट निवासी मोहल्ला जोगियाना नगर पंचायत व थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस टीम ने इन गो तस्करों की गाड़ी से 35 किग्रा गोमांस व एक अदद मोपेड मोटर साइकिल बरामद किया है।
बाक्स
कई वर्षों से कर रहा था गो मांस की सप्लाई
जौनपुर।
पूर्वांचल के कुख्यात गो तस्कर हलीम के साथ गिरफ्तार नगर पंचायत खेतासराय के जोगियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद उल्ला भाट उर्फ वलीउल्ला पुत्र स्वर्गीय नज्जन भाट खेतासराय पुलिस के हाथ पहली बार लगा है।
पिछले कई वर्षों से वह गो मांस की सप्लाई के कारोबार में लगा हुआ था। दिखने में बेहद ही सीधा-साधा लेकिन दिमाग का बहुत ही शातिर अपराधी है । इसने तस्करी के अवैध धंधे से भारी भरकम संपत्ति बना रखी है।
इसका पूरा परिवार इस कारोबार में लंबे समय से लिप्त हैं।