Jaunpur news जनपद में शिशुओं को पिलाया जाएगा विटामिन-ए का घोल, तैयारी शुरू

Share

जनपद में शिशुओं को पिलाया जाएगा विटामिन-ए का घोल, तैयारी शुरू

Jaunpur news जौनपुर। जनपद में शिशुओं को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में सोमवार को डिप्टी सीएमओ की अध्यक्षता में जिले के सभी एमओआईसी और सीडीपीओ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विटामिन-ए की उपयोगिता और इससे होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि जुलाई से सितंबर माह के बीच 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को विटामिन-ए का घोल पिलाया जाएगा। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने केंद्र के अंतर्गत आने वाले लक्षित आयु वर्ग के बच्चों की सूची तत्काल तैयार करें, ताकि समय से दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

इस मौके पर सीडीपीओ इन्द्रा पाल, राकेश मौर्य, प्रशांत सिंह, आराधना अस्थाना समेत जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वित प्रयासों पर भी जोर दिया गया।

About Author