Jaunpur news पेंशनर्स आक्रोशित, 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट में करेंगे धरना-प्रदर्शन

पेंशनर्स आक्रोशित, 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट में करेंगे धरना-प्रदर्शन
जौनपुर,
Jaunpur news सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में जनपद अध्यक्ष सी.बी. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 से पेंशनर्स को होने वाले संभावित नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
अध्यक्ष सी.बी. सिंह ने बताया कि इस विषय में पूर्व में केंद्र एवं प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन अभी तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में प्रदेश संगठन के आह्वान पर 15 जुलाई को जनपद सहित पूरे प्रदेश में पेंशनर्स धरना-प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अनुस्मारक ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग करेंगे।
मुख्य मांगे:
- पेंशनर्स की पेंशन राहत को महंगाई भत्ते के साथ घोषित किया जाए
- पेंशन राशि की वसूली की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की जाए
- नई पेंशन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए
- 8वें वेतन आयोग के गठन का गजट नोटीफिकेशन शीघ्र जारी किया जाए
बैठक को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबली यादव, सम्प्रेक्षक राजाश्रय रजक, डी.के. सिंह, वी.वी. सिंह, ओंकार मिश्र, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, इंजीनियर पी.के. सिंह, राम प्रताप यादव, के.पी. सोनकर, रमेश, शंभूनाथ यादव, नंदलाल सरोज, भानुप्रताप श्रीवास्तव, शेषनाथ सिंह, हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव, सूर्यबली चौहान, अजय कुमार श्रीवास्तव, महेंद्रनाथ पाठक सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
बैठक का संचालन जिला मंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया। अंत में अध्यक्ष सी.बी. सिंह ने 15 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में धरना-प्रदर्शन में भाग लेने की अपील के साथ धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्त की।