Jaunpur news गोमती नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिवार में मचा कोहराम

गोमती नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिवार में मचा कोहराम
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के समोपुर कला गांव के पास गोमती नदी में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बक्सा थाना क्षेत्र के अभयचंदपट्टी गांव निवासी गोविंदा (22 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार और साहबलाल पुत्र भोलानाथ रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सद्भावना पुल के पास गोमती नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों युवक नदी में डूब गए थे।
सोमवार को गोविंदा का शव शहर क्षेत्र में बरामद कर लिया गया था, जबकि साहबलाल की तलाश जारी थी। परिजन गोताखोरों की मदद से लगातार उसकी खोज कर रहे थे। मंगलवार को साहबलाल का शव समोपुर कला गांव के पास नदी में दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
युवक का शव मिलते ही परिजनों की आखिरी उम्मीद भी टूट गई और परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।