Jaunpur news विद्यालय मर्जर के विरोध में अटेवा ने सौंपा ज्ञापन, कहा—ग्रामीण शिक्षा और बालिका शिक्षा के लिए घातक

विद्यालय मर्जर के विरोध में अटेवा ने सौंपा ज्ञापन, कहा—ग्रामीण शिक्षा और बालिका शिक्षा के लिए घातक
Jaunpur news जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के मर्जर/पेयरिंग के निर्णय के विरोध में अटेवा (राष्ट्रीय आंदोलन अंशकालिक शिक्षक/कर्मचारी संगठन) ने मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में अटेवा जौनपुर इकाई ने मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर को एक ज्ञापन सौंपते हुए सरकार के इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन में संगठन ने आरोप लगाया कि विद्यालय मर्जर की यह नीति न केवल शिक्षा के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर बालिका शिक्षा के लिए अत्यंत हानिकारक है। प्रतिनिधियों ने कहा कि एक ओर सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर गांवों में स्कूल बंद कर बालिकाओं की शिक्षा के अवसर समाप्त किए जा रहे हैं।
अटेवा ने तर्क दिया कि सुरक्षा कारणों से पहले ही कई बालिकाएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं, ऐसे में स्थानीय प्राथमिक विद्यालयों को दूरस्थ स्कूलों में विलय करने से वे प्रारंभिक शिक्षा से भी वंचित हो सकती हैं। संगठन ने विधायक से अपील की कि इस मुद्दे को सदन में जोरशोर से उठाया जाए, जिससे प्राथमिक शिक्षा को संरक्षित किया जा सके।
ज्ञापन कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला संयोजिका डॉ. यामिनी सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव और जिला कोषाध्यक्ष नन्दलाल पुष्पक ने किया। इस दौरान ज्ञापन प्रभारी सुभाष सरोज, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री अरविंद यादव, प्रमोद प्रजापति, अध्यक्ष धर्मापुर मनीष यादव, अध्यक्ष खुटहन आनन्द स्वरूप यादव, आशीष लोहिया, अध्यक्ष रामनगर शेर बहादुर यादव, हनुमान प्रजापति सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।