Jaunpur news गोमती सफाई अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद ने दी सफाई

Share


गोमती सफाई अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद ने दी सफाई

जौनपुर।
Jaunpur news प्रकाशित समाचार “गोमती के सफाई अभियान पर फिरा पानी, न मलबा, न गंदगी हटी” के संबंध में नगर पालिका परिषद, जौनपुर के अधिशासी अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि नगर क्षेत्र के मध्य से प्रवाहित गोमती नदी में हर वर्ष बरसात के समय जल का बहाव तेज होने के कारण जलकुंभी नदी में बहकर आती है। भारी मात्रा में जलकुंभी के आने से उसका कुछ अंश किनारों पर जमा हो जाता है, जिसे समय-समय पर साफ कराया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में भी नदी की सफाई कार्यवाही के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों द्वारा जलकुंभी हटाई गई है तथा नदी की तलहटी में जमी सिल्ट को पोकलैंड मशीन की सहायता से उच्चाधिकारियों की निगरानी में साफ कराया गया है।

नगर पालिका का दावा है कि गोमती की सफाई को लेकर अभियान निरंतर जारी है और प्राकृतिक बाधाओं के बावजूद सफाई कार्य में लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

नगर पालिका परिषद ने आमजन से अपील की है कि वे सफाई कार्य में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव सीधे कार्यालय में या अधिशासी अधिकारी को दें, ताकि नदी की सफाई को और बेहतर बनाया जा सके।


About Author