Jaunpur news सादीपुर में वर्षों पुराना चकमार्ग विवाद बीडीओ ने कराया खत्म, निर्माण कार्य शुरू

Share


सादीपुर में वर्षों पुराना चकमार्ग विवाद बीडीओ ने कराया खत्म, निर्माण कार्य शुरू

जफराबाद (जौनपुर)।
Jaunpur news सिरकोनी विकास खण्ड के सादीपुर गांव में वर्षों से लंबित चकमार्ग विवाद का समाधान शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नीरज जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर कराया। विवाद सुलझते ही चकमार्ग निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया।

बीडीओ नीरज जायसवाल ने बताया कि गांव निवासी सरस्वती देवी पत्नी अजय कुमार का चकमार्ग को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। इस संबंध में कई बार प्रार्थनापत्र दिए गए थे, जिसके आधार पर लेखपाल द्वारा पैमाइश भी की गई थी, लेकिन मार्ग से सटे अन्य भूखंडधारक निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे, जिससे मामला लंबित बना हुआ था।

शुक्रवार को बीडीओ नीरज जायसवाल, लेखपाल हनुमान प्रसाद गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव श्यामबहादुर यादव एवं प्रधान सुनीता देवी के साथ मौके पर पहुंचे और पुनः पैमाइश करवाई। स्थिति स्पष्ट होते ही उन्होंने मौके पर ही मनरेगा मजदूरों को बुलवाकर चकमार्ग निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।

गांववासियों ने प्रशासन के इस त्वरित हस्तक्षेप पर संतोष जताया और निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर राहत की सांस ली।


About Author