January 27, 2026

Jaunpur news डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती को लेकर अपना दल (एस) की बैठक सम्पन्न

Share

डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती को लेकर अपना दल (एस) की बैठक सम्पन्न, लखनऊ में भव्य आयोजन की तैयारी
जौनपुर।
Jaunpur news अपना दल (एस) पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती को लेकर रविवार को जिला कार्यालय वाजिदपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे।

बैठक की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और संघर्ष का प्रतीक है। उनकी जयंती पर आगामी 2 जुलाई को लखनऊ में एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है।

मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से अधिकतम संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर लखनऊ पहुंचें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस बार की जयंती पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल संगठन विस्तार के साथ उत्तर प्रदेश मिशन 2027 ‘पैगाम’ को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से इस कार्यक्रम में कम से कम एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश को देखते हुए यह कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित होगा।

बैठक में अनिल जायसवाल, शिव माली, राजेश माली, विनोद माली, मंगरु प्रजापति, राकेश श्रीवास्तव, चंदन पटेल, संजय निषाद, लाल प्रताप कनौजिया सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author