August 18, 2025

Jaunpur news तेरहवीं का बहिष्कार कर श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी को दी गई अंतिम विदाई

Share


तेरहवीं का बहिष्कार कर श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी को दी गई अंतिम विदाई

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड के सैदपुर गांव में शुक्रवार को समाजसेवी दशरथ यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और नम आंखों से अंतिम नमन किया।

गौरतलब है कि समाजसेवी दशरथ यादव का निधन 18 जून को हुआ था। उनकी स्मृति में तेरहवीं भोज का आयोजन न करते हुए परिजनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसे लोगों ने सराहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि दशरथ यादव ने अपना जीवन गरीबों और असहायों की सेवा में समर्पित कर दिया। उनका जीवन त्याग और सेवा की मिसाल रहा, जिससे उन्होंने समाज में एक अलग पहचान बनाई।

श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल, राजेन्द्र यादव ‘टाइगर’, शरद यादव, नन्हे लाल यादव, राहुल त्रिपाठी, अनिल यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रिंस यादव, डॉ. विजय बहादुर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में दिवंगत समाजसेवी के पुत्र सुरेंद्र यादव सहित अन्य परिजनों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




About Author