August 17, 2025

Jaunpur news बदलापुर बस स्टेशन से जल्द शुरू होगा बसों का संचालन — डीएम

Share

बदलापुर बस स्टेशन से जल्द शुरू होगा बसों का संचालन — डीएम ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
पीली नदी की खोदाई कार्य की सराहना, श्रमिकों को किया प्रोत्साहित

Jaunpur news जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को नवनिर्मित बदलापुर बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह पाया कि बस स्टेशन का लोकार्पण कार्य पूर्ण होने के बावजूद अब तक यहां से बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने स्टेशन इंचार्ज को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टेशन को शीघ्र क्रियाशील किया जाए और जल्द से जल्द बसों का संचालन शुरू कराया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह बस स्टेशन वर्षों से लंबित मांग का समाधान है और इसके संचालन में देरी अत्यंत खेदजनक है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयसीमा में संचालन शुरू नहीं किया गया, तो उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पीली नदी खोदाई कार्य का निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी ने बदलापुर स्थित पीली नदी पर चल रहे खोदाई कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और वहां मौजूद श्रमिकों तथा जेसीबी ऑपरेटरों को मिष्ठान वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पीली नदी को पुनर्जीवित करने का यह प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी है। इस कार्य में लगे सभी लोगों की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि यह पुनीत कार्य जिले के पर्यावरण संरक्षण और जल संकट निवारण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान पोकलैंड मशीन चालकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

About Author