August 17, 2025

Jaunpur news नशे के खिलाफ आवाज उठाएं, लोगों को जागरूक करे : प्रधानाचार्या

Share

नशे के खिलाफ आवाज उठाएं, लोगों को जागरूक करे : प्रधानाचार्या

नशा मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने का दिलाया संकल्प

जौनपुर।
Jaunpur news उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर की कार्यवाहक प्रधानाचार्या डा रूचिरा सेठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एए. जाफरी के दिशा निर्देश में मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा विनोद वर्मा द्वारा गुरुवार को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्या डा . रुचिरा सेठी ने कहा कि हर दिन याद दिलाता है कि नशीली दवाओं का सेवन और उनकी तस्करी न केवल व्यक्ति के जीवन को भी बर्बाद कर रहा है। यह पूरे समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधा बनता जा रहा है। यह आवश्यक है कि हम युवा साथियों को नशे की चपेट में आने से बचाएं। युवा लोगों में नशे की समस्या बढ़ रही है। आज के युवा पीढ़ी नशे को फैशन की तरह कर रहे या रहे है। जो उनके जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि आज हमें इस बात का संकल्प लेना है कि गांव-गांव आसपास लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० ए०ए० जाफरी ने बताया कि नशे की लत एक रोग है और इसका इलाज संभव है समय पर पहचान और सहयोग करे। हमारे अस्पताल में नशा मुक्ति परामर्श, चिकित्सा सुविधाएं और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यदि आप अपने आसपास किसी को इस लत में उलझा देख रहे है तो उसे दलदल से निकलने में सहारा बने ।
मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विनोद वर्मा ने अवैध ड्रग की तस्करी के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि तस्करी का गिरोह चल रहा है जो मुख्य युवा लोगो को अपने जाल में फसाता है ।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डा० आशीष यादव, चिकित्सा अधीक्षक, विनोद कुमार, डा सीबीएस० कर्नल पटेल, डा अरविन्द पटेल, डा हमजा अंसारी, डा अचल सिंह, डा सरिता पाण्डेय, डा ममता, डा स्वाती, डा चन्द्र मान, डा संजीव यादव, डा बृजेश कुमार उपस्थित रहें।

About Author