August 17, 2025

Jaunpur news डीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, जानकारी मिलने के बाद समाप्त हुआ विरोध

Share


Jaunpur news डीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, जानकारी मिलने के बाद समाप्त हुआ विरोध

जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का आरोप था कि जिलाधिकारी ने बिना उनकी बात सुने एक बाहरी व्यक्ति (आउटसाइडर) को जेल भेज दिया, जो प्रशासन की तानाशाही का प्रतीक है और सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को धता बताता है।

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और कड़ा विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि जब अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने मामले पर जिलाधिकारी से बातचीत करनी चाही, तो उन्हें अनसुना कर दिया गया, जिससे अधिवक्ता समुदाय में रोष फैल गया।

हालांकि, प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी जौनपुर ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें अध्यक्ष घनश्याम सिंह, महामंत्री मनोज मिश्रा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जानकारी दी, जिससे अधिवक्ता संतुष्ट हो गए और विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा, “मुझे यह जानकर खुशी है कि अधिवक्ताओं को पहले पूरी जानकारी नहीं थी। जब उन्हें समुचित जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल संतोष जताया और प्रदर्शन समाप्त कर दिया।”


About Author