Jaunpur news B.Ed प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया: शिवांगी यादव

B.Ed प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया: शिवांगी यादव को पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव व सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने किया सम्मानित
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के पिंडरा समैसा गांव निवासी शिवांगी यादव ने उत्तर प्रदेश बी.एड. प्रवेश परीक्षा में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है।
शिवांगी के इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव और समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल त्रिपाठी द्वारा शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि शिवांगी की सफलता उसके परिश्रम, संकल्प और अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने शिवांगी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे होनहार युवाओं से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़ना चाहिए।
सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र की बेटी द्वारा प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
शिवांगी यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहती हैं।
सम्मान समारोह में फौजी अनिल प्रधान, नरेंद्र प्रधान, आदर्श यादव, रोहित यादव, नीरज कुमार सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने शिवांगी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।