Jaunpur news विद्यालय मर्जर व्यवस्था वंचितों और बालिका शिक्षा के खिलाफ साजिश : धर्मेंद्र गोयन

Share


विद्यालय मर्जर व्यवस्था वंचितों और बालिका शिक्षा के खिलाफ साजिश : धर्मेंद्र गोयन
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने किया मर्जर नीति का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

Jaunpur news जौनपुर (मछलीशहर)। विद्यालयों के मर्जर (एकीकरण) के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय मछलीशहर पड़ाव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक चंदन सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी धर्मेंद्र गोयन उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय मर्जर व्यवस्था का पूर्ण विरोध और बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था वंचित समाज और विशेष रूप से बालिका शिक्षा के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं के लिए शिक्षा पहले से ही चुनौतीपूर्ण है और विद्यालय मर्जर की योजना बालिका शिक्षा के “मर्डर” के समान है।

मुख्य अतिथि धर्मेंद्र गोयन ने इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE एक्ट) का खुला उल्लंघन बताया और कहा कि अटेवा इस नीति का सख्त विरोध करता है। उन्होंने एलान किया कि अटेवा इस फैसले के खिलाफ सड़क से न्यायालय तक संघर्ष करेगा।

जिला कैडर प्रभारी टी. एन. यादव और जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बताया कि अटेवा आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है।

बैठक में महिला विंग की डॉ. यामिनी सिंह, आराधना चौहान, पूनम जायसवाल, स्वाति सरोज, शिल्पी सरोज, कीर्ति मौर्या, कैडर सह प्रभारी प्रदीप चौहान, आईटी सेल प्रभारी संदीप चौधरी, संगठन मंत्री अरविंद यादव, जय सिंह यादव, सौरभ श्रीवास्तव, श्याम बहादुर यादव, मनीष यादव, राहुल शर्मा, डॉ. कृपा निधि यादव, प्रदीप उपाध्याय, सूरज कन्नौजिया, लालचंद्र चौरसिया, शांति प्रताप सिंह, अमरजीत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक चंदन सिंह ने की, जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष नंदलाल पुष्पक ने किया।


About Author