Jaunpur news जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल गंगवार को दी गई भावभीनी विदाई

जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल गंगवार को दी गई भावभीनी विदाई
Jaunpur news जौनपुर। जनपद में लगभग दो वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल गंगवार का स्थानांतरण रामपुर जनपद के लिए हो गया है। इस अवसर पर बुधवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
समारोह में वक्ताओं ने श्री गंगवार की सराहनीय कार्यशैली और जनहित में किए गए प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अल्प अवधि में भी श्री गंगवार ने जनपद में कई उल्लेखनीय कार्य किए, जो हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी कार्यकुशलता और सहज व्यवहार ने जिले में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि नत्थू लाल गंगवार का योगदान जिले के पंचायत राज कार्यों में उल्लेखनीय रहा है और उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार सदैव स्मरणीय रहेगा।
समारोह में दीपक पटेल, अरविंद कुमार पटेल, बृजमणि पटेल, संत राज यादव, अजय कुमार, दीपक विश्वकर्मा सहित समस्त स्टाफ व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।