January 24, 2026

Jaunpur news डीआईओएस की कार्यप्रणाली से शिक्षक परेशान, शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Share


डीआईओएस की कार्यप्रणाली से शिक्षक परेशान, शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Jaunpur news जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) की कार्यप्रणाली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने डीआईओएस पर मनमानी, लापरवाही और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इससे पूर्व 10 जून को डीएम से हुई बैठक में उन्होंने 20 जून तक समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से चर्चा करने के साथ ही डीआईओएस के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि पेंशन विनियमितीकरण, मृतक आश्रित नियुक्ति, प्रोन्नत वेतनमान जैसी प्रमुख समस्याओं पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में डीआईओएस की घटिया कार्यप्रणाली से शिक्षक वर्ग बुरी तरह त्रस्त है।

प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने चेतावनी दी कि अगर डीआईओएस ने रवैये में सुधार नहीं किया, तो शिक्षक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि संगठन की मांगों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक अवध किशोर सिंह से भी भेंट की और जौनपुर में पेंशन निर्धारण में हो रही देरी की शिकायत की। इस पर उप शिक्षा निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में मंत्री दिनेश चक्रवर्ती, जय प्रकाश सिंह, प्रवीण पांडेय, सुनील कुमार सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अखिलेश चंद्र, दयाशंकर सिंह, चंद्र प्रकाश दुबे, रमाकांत सिंह सहित अन्य शिक्षक नेता मौजूद रहे।


About Author