January 27, 2026

Jaunpur news जिला अस्पताल में 1.56 करोड़ की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित, 23 जून को होगा लोकार्पण

Share

जौनपुर: जिला अस्पताल में 1.56 करोड़ की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित, 23 जून को होगा लोकार्पण

Jaunpur news जौनपुर। अब जनपदवासियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक “32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन” स्थापित कर दी गई है, जिसकी लागत लगभग 1.56 करोड़ रुपये है। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि अब गरीब और जरूरतमंद मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाकर भारी रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी। सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मिलने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

मंत्री गिरीश चंद्र यादव लंबे समय से इस सुविधा को जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराने के प्रयास में लगे थे। उनके प्रयासों का परिणाम है कि यह आधुनिक मशीन अस्पताल में स्थापित की जा चुकी है। यह मशीन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाद, गाजियाबाद द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के अंतर्गत लगाई गई है।

इस सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ/लोकार्पण 23 जून 2025 को प्रातः 11 बजे सदर विधायक एवं राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर समीर, सीएमएस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

About Author