January 27, 2026

Jaunpur news कपड़ा व्यवसायी व वक्रांगी केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये की संदिग्ध छिनैती, पुलिस को नहीं मिले साक्ष्य

Share

कपड़ा व्यवसायी व वक्रांगी केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये की संदिग्ध छिनैती, पुलिस को नहीं मिले साक्ष्य

Jaunpur news जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के मनहन गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी व वक्रांगी केंद्र संचालक दीपचंद मौर्या से शुक्रवार रात करीब 50 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान की कथित छिनैती की घटना सामने आई है। हालांकि, पुलिस जांच में यह मामला फिलहाल संदिग्ध नजर आ रहा है।

पीड़ित दीपचंद मौर्या की पुरेव बाजार में कपड़ों की दुकान और वक्रांगी केंद्र है। उनका कहना है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे जब वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान एक सफेद रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों ने रास्ते में रोककर असलहा दिखाते हुए उनका बैग छीन लिया। बैग में 50 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और क्रेडिट कार्ड आदि थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इजरी की ओर भाग गए।

सूचना पर जफराबाद थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस की कई टीमें रात में ही घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गईं। शनिवार सुबह भी पुलिस ने पीड़ित को साथ लेकर विभिन्न स्थानों के सीसी कैमरे खंगाले, लेकिन कहीं भी संदिग्ध बाइक या व्यक्ति नजर नहीं आया।

थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़ित दीपचंद द्वारा दिए गए बयान में बार-बार परिवर्तन हो रहा है और वह पैसों की स्पष्ट जानकारी भी नहीं दे पा रहा है। घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर तीन मकान हैं, लेकिन किसी ने कोई शोर या संदिग्ध गतिविधि नहीं सुनी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, फिर भी पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।

About Author