Jaunpur news जमदहाँ गांव के फराज ने बढ़ाया जिले का सम्मान

जमदहाँ गांव के फराज ने बढ़ाया जिले का सम्मान
फराज़ सिद्दीकी की सफलता पर मिठाई बांट कर जताई खुशी
Jaunpur news जौनपुर, खेतासराय।
क्षेत्र के जमदहाँ निवासी फराज़ सिद्दीकी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में 583 अंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। गांव की इस प्रतिभा से इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों ने मिठाई बांट कर खुशियों का इजहार किया।
ग्रामीण अंचल से जुड़े इस प्रतिभाशाली छात्र ने बेहद ही
आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया।
फराज़ के पिता अर्श जमाल सिद्दीकी और माता फरहीन
ने बताया कि मेरा बेटा बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा करता था। प्रतिदिन 8 घंटे की पढ़ाई वह निरंतर जरूर करता था। पढ़ाई से उसने कभी कदम पीछे नहीं खींचा। उसने हमेशा लगन से पढ़ाई की और आज उसकी मेहनत रंग लाई है।
हमने हमेशा बेटे को प्रोत्साहित किया। उसकी हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश की।
खुद फराज़ का कहना है कि उसकी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान उसके माता पिता का है। मेरे पिता ने कभी मुझे निराश नहीं किया।
जब भी मैं थकता या टूटता, उन्होंने मुझे सहारा दिया। उन्हीं की दुआओं और हौसले से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं।
फराज़ ने नीट की तैयारी घर पर रहकर ही की और सीमित संसाधनों के बावजूद उसने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
स्थानीय लोगों ने फराज़ को मिठाई खिलाकर और फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया।
अब उसका सपना एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर एक अच्छे डॉक्टर बनने का है। ताकि वह अपने गांव और देश की सेवा कर सके। इस प्रतिभाशाली छात्र की उपलब्धि से यह साबित हो गया है कि अगर सच्ची लगन और मेहनत हो, तो छोटे से गांव से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। फ़राज़ के मामा बी एम हॉस्पिटल खेतासराय के संचालक डॉ सालिम ने सोमवार को उसके पैतृक आवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाते हुए शुभकामना दी।