Jaunpur news खिड़की तोड़कर हजारों का सामान उठा ले गये चोर

खिड़की तोड़कर हजारों का सामान उठा ले गये चोर
गौराबादशाहपुर में विद्यालय को निशाना बनाये चोर
सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस
गौराबादशाहपुर में बढ़ी चोरी की वारदात,पुलिस निष्क्रिय, चोर सक्रिय
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला निरतंर बढ़ता ही जा रहा है।
थाना क्षेत्र के बंजारेपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का खिड़की तोड़कर रविवार की रात चोर कई अभिलेख समेत हजारों रुपये का समान उठा ले गये।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी राय का कहना है कि यूपी डायल पर 112 पुलिस को सूचना दिया गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी 112 और न ही थाने से ही कोई पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।
प्रधानाध्यापक अश्वनी राय ने बताया कि सुबह लोगों ने खिड़की खुली देख सूचना दिया। विद्यालय पहुंच कर देखा गया तो कार्यालय के कमरे में रखे आलमारी का लाक तोड़कर उसमें से पुराने अभिलेख, अध्यापक व छात्र उपस्थिति और एमडीएम रजिस्टर के साथ ही कमरे में रखा एमडीएम का सामान जिसमें एक सौ थाली, एक सौ गिलास तीन भगोना चोर उठा ले गये।
विद्यालय परिसर में लगे समरसेबल का तार भी जमीन खोदकर चोर लेते गये। प्रधानाध्यापक का कहना है कि इससे पहले भी चोर इस विद्यालय को दो बार निशाना बना चुके हैं। लेकिन पुलिस चोरों का पता लगा पाने में सफल नहीं हो पायी है। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
विद्यालय में चोरी के मामले में पुलिस को सूचना देने के बाद भी थानाध्यक्ष का मौके पर न जाना। शिक्षक नेताओं ने बेहद ही गंभीरता से लिया है।
शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाएंगे।
बाक्स
आखिर मौके पर क्यों नहीं गई पुलिस
गौराबादशाहपुर।
आजमगढ़ जौनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित नगर पंचायत गौराबादशाहपुर कस्बा व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां 200 से अधिक विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों के छोटे बड़े व्यावसायिक शोरूम हैं।
तमाम स्कूल कॉलेज और बैंक हैं। बावजूद इसके पुलिस पिकेट के नाम पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। हद तो तब हो गई जब थाना क्षेत्र के बंजारेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का खिड़की तोड़कर रविवार की रात चोर कई अभिलेख समेत हजारों रुपये का समान उठा ले गये। यूपी डायल 112 और थाना गौराबादशाहपुर पुलिस को भी सूचना दिया गया। बावजूद इसके पुलिस का मौके पर न जाना। घटना का निरीक्षण न करना चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाक्स
एसपी से मिलेगा शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल
गौराबादशाहपुर।
थाना क्षेत्र के बंजारेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की
खिड़की तोड़कर 50 हजार से अधिक की चोरी
के मामले में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ से जल्द मिलेगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना देने के बाद भी गौराबादशाहपुर पुलिस का मौके पर न जाना बेहद ही चिंता का विषय है ।
क्योंकि यह अकेले सिर्फ गौरा बादशाहपुर के विद्यालय का मामला नहीं है। जिले के कई विद्यालयों में निरंतर चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस उनका खुलासा तो दूर अब मौके पर जाना भी उचित नहीं समझ रही।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी राय ने बताया कि पुलिस इस मामले में एकदम चुप्पी साधे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हम गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष और हल्का सिपाहियों की लापरवाही के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन देंगे ।
अगर यहां से न्याय नहीं मिला तो आईजी जोन वाराणसी से मुलाकात किया जाएगा।