October 15, 2025

Jaunpur news मासूम की हत्या आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

मासूम की हत्या आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

शिनाख्त के लिए ले जा रही थी मीरगंज पुलिस

जौनपुर, जंघई।
Jaunpur news जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम इलियास की हत्या का आरोपी अतीक सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।
पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में घटना के संबंध में शिनाख्त के लिए मौके वारदात पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और बचाव में पुलिस ने गोली चलाई।
जिससे वह जख्मी हो गया।
मीरगंज पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामदगी के लिए पुलिस टीम बंधवा स्थित एक इंटर कालेज के पास उसे ले जा रही थी। इस दौरान आरोपी अतीक ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया।
जवाबी कार्यवाही में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस उसे गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गई। यहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार कराया जा रहा है।

About Author