Jaunpur news जमीन विवाद में दरोगा पर पक्षपात और धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल

जमीन विवाद में दरोगा पर पक्षपात और धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल
Jaunpur news जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार में वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर सोमवार शाम एक बार फिर मामला गरमा गया। इसी दौरान एक वायरल वीडियो ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक दरोगा द्वारा पीड़ित महिला के परिजनों को गोली मारने और एनकाउंटर की धमकी देते हुए देखा जा सकता है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
आरोप है कि सिद्दीकपुर पुलिस चौकी के चर्चित दरोगा पर विपक्षी पक्ष से पैसे लेकर जमीन पर जबरन कब्जा कराने का प्रयास किया गया, जबकि यह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक जब उन्होंने जमीन पर कब्जे का विरोध किया, तो मौके पर मौजूद दरोगा ने खुलेआम धमकी दी कि उनके परिजन को गोली मार दी जाएगी या एनकाउंटर कर दिया जाएगा।
वायरल वीडियो में एक महिला दरोगा के पैरों में गिरकर अपने नाती की जान की भीख मांगती दिखाई दे रही है। इस दृश्य ने लोगों को झकझोर दिया है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, पूरे प्रकरण को लेकर अब पुलिस विभाग की भूमिका भी जांच के घेरे में आ गई है।