Jaunpur news NEET 2025 में सफलता प्राप्त करने पर श्रेष्ठा और यशवीर का आकाश इंस्टीट्यूट में हुआ सम्मान

Share


NEET 2025 में सफलता प्राप्त करने पर श्रेष्ठा और यशवीर का आकाश इंस्टीट्यूट में हुआ सम्मान

Jaunpur news जौनपुर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 में सफलता हासिल करने पर जौनपुर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में छात्रा श्रेष्ठा गुप्ता और छात्र यशवीर का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों, पटाखों और मिठाइयों के साथ संस्थान के शिक्षकों और छात्रों ने अपनी खुशी का इज़हार किया।

वाजिदपुर तिराहा स्थित संस्थान के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों मेधावियों को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के रीजनल बिजनेस मैनेजर अहमद अली ने कहा, “सफल व्यक्ति कोई अलग काम नहीं करता, बल्कि हर कार्य को अलग ढंग से करता है। श्रेष्ठा और यशवीर ने संस्थान और जिले का नाम रोशन किया है।”

इंस्टीट्यूट के ब्रांच मैनेजर हेमंत मिश्रा, फैकल्टी सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव, रविंद्र दूबे, गया प्रसाद, काउंसलर एकता जायसवाल, अंजली सिंह, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव राय साहब, मुकेश प्रजापति और अश्विनी सिंह ने दोनों विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर श्रेष्ठा गुप्ता के पिता डॉ. अमलेंद्र गुप्ता और माता ममता गुप्ता ने आकाश इंस्टीट्यूट की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बिटिया की सफलता में संस्थान का अहम योगदान रहा है। वहीं छात्र यशवीर ने भी संस्थान के शिक्षकों और अध्ययन माहौल की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।


About Author