Jaunpur news दैवीय आपदा राहत: आकाशीय बिजली से हुई मौत पर 24 घंटे में परिजनों को मिली आर्थिक सहायता

Share

दैवीय आपदा राहत: आकाशीय बिजली से हुई मौत पर 24 घंटे में परिजनों को मिली आर्थिक सहायता

Jaunpur news जौनपुर। जिले में 15 जून को आई तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान ग्राम काशी दासपुर, तहसील केराकत निवासी आशू यादव (पुत्र राहुल यादव), अंश यादव (पुत्र राहुल यादव), आयुष (पुत्र अनिल यादव) और ग्राम करनेहुवा उचेहुआ निवासी बृजेश राजभर (पुत्र महेंद्र राजभर) के रूप में हुई है।

प्रकरण को दैवीय आपदा की श्रेणी में लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने त्वरित संज्ञान लिया और शासन के निर्देशों के क्रम में 24 घंटे के भीतर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मृतक आशू और अंश यादव के परिजन सुमन यादव को ₹8 लाख, जबकि साधना यादव और मनीषा को ₹4-4 लाख की अनुग्रह राशि उनके खातों में स्वीकृत कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अत्यंत पीड़ादायक होती हैं। शासन और प्रशासन इस दुख की घड़ी में पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि प्रभावित परिवारों को अन्य शासकीय योजनाओं का भी लाभ प्राथमिकता पर दिलाया जाएगा।

About Author