Jaunpur news मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, जनपद को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

जौनपुर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, जनपद को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
Jaunpur news जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकवार प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रतिनिधियों की सराहना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता और युवाओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचायक है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें रोजगार का सृजनकर्ता बनाना है। उन्होंने बताया कि यह योजना पूर्णतः ब्याज रहित है, जिससे युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिल रहा है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में अब तक कुल 2200 आवेदनों में से 875 ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 769 को ऋण वितरण भी किया जा चुका है। इस उल्लेखनीय प्रगति के चलते जौनपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों, मुख्य विकास अधिकारी, उद्योग विभाग और सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी 21 जून तक 1001 लाभार्थियों को ऋण वितरण का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं बैंक कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में एलडीएम, प्रबंधक गौरव, प्रबंधक उद्योग जय प्रकाश समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।