January 24, 2026

Jaunpur news सफर के दौरान रोडवेज बस में यात्री की संदिग्ध मौत, गर्मी से मौत की आशंका

Share


जौनपुर: सफर के दौरान रोडवेज बस में यात्री की संदिग्ध मौत, गर्मी से मौत की आशंका

Jaunpur news जौनपुर। जिले के शाहगंज क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री की रोडवेज बस में सफर के दौरान अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान जनपद अंबेडकर नगर निवासी युवक के रूप में हुई है, जो प्रयागराज से जौनपुर के शाहगंज जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक प्रयागराज से रोडवेज बस में सवार हुआ था और रास्ते में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। शाहगंज बस डिपो पहुंचने पर कर्मचारी जब उसे अचेत अवस्था में देखे तो तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के अनुसार, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि गर्मी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

जमालुद्दीन, चिकित्सक ने बताया कि मृत अवस्था में युवक को अस्पताल लाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।


About Author